पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात, अहम विषयों पर चर्चा

दिल्ली में पीेएम से हुई सीएम धामी की मुलाकात

CM Pushkar Dhami Delhi Meet PM: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से नई दिल्ली (Delhi) में शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी ने पीएम मोदी को श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी का गंगाजल के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी भेंट की।

पुष्कर धामी ने सीएम को भेंट की चारधाम का प्रसाद

 डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास से संबंधित कई विषयों पर पीएम मोदी का मार्गदर्शन लिया। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में पीएम को अवगत कराते हुए कहा कि रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्य किए जा रहे हैं। वहां स्थिति सामान्य है.।प्रधानंमत्री ने जोशिमठ के संदर्भ में केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

सीेएम पुष्कर धामी ने पीएम को दी राज्य के विकास के बारे में जानकारी

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से 2023 में राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने मानसखण्ड के अन्तर्गत जागेश्वर धाम, आदि कैलाश, पार्वती सरोवर, ओम पर्वत के दर्शन, लोहाघाट में मायावाती आश्रम की यात्रा के साथ ही सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में जनसम्बोधन एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आने का भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया।

उत्तराखंड में जल्द हो सकता है इन्वेस्टर्स मीट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में क्षेत्रीय संपर्क योजना के अर्न्तगत राज्य में एयर सर्विस में काफी वृद्धि हो रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य में हवाई सेवाओं के विकास के  लिए भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य से सम्बन्धित मामलों के जल्द निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 243 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए फीजिबिलिटी सर्वेक्षण किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट का महानिदेशक नागरिक उड्डयन से लाइसेंस नवीनीकरण, एनटीआरओ से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाए जाने का अनुरोध किया। देहरादून-पिथौरागढ़ – हिण्डन वायु सेवा और देहरादून हल्द्वानी- पिथौरागढ़ अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 5 सालों में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 5.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यटन कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सेवा क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अक्टूबर / नवम्बर 2023 में राज्य में इन्वेस्टमेंट समिट कराए जाने का प्रस्ताव है।

Next Post

GV Football Scam: भारत के लोगों को करोड़ों को चूना लगा गई GV Football

Mon May 8 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email GV Football Big Scam: खुद को अमेरिकन कंपनी बताने वाली GV Football नाम की कंपनी हिंदुस्तान के लोगों का एक बार फिर से बेवकूफ बनाकर करोड़ों रुपये ऐंठ चुकी है। मगर लोग बेबस हैं और कुछ नहीं […]

You May Like