Pushkar Singh Dhami: देहरादून में संस्कृत भारती की तरफ से अखिल भारतीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करने पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम धामी ने श्री वेद व्यास मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-शांति की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सनातन संस्कृति के इतिहास और वैदिक काल के समस्त वेद, पुराणों और शास्त्रों की रचना संस्कृत में की गई है। संस्कृत की परंपरा को वर्तमान परिपेक्ष्य में जनसामान्य की बोलचाल की भाषा बनाने एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए संस्कृत भारती द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। हमारी सरकार संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक संस्कृत पाठशालाएं प्रारंभ की जा रही है, कार्यालयों की नाम पट्टिका हिंदी के साथ साथ संस्कृत में लिखी जा रही हैं। भविष्य में प्रदेश के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर स्थानों के नाम हिंदी के साथ ही संस्कृत में भी लिखे जाएंगे।