
Dehradun News: राजस्थान राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज गुरमीत सिंह (रि) ने सभी नागरिकों को “राज्य स्थापना दिवस” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में रह रहे राजस्थान के छात्र-छात्राओं सुंदर प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली इतिहास को जीवंत कर दिया।

इस मौके पर राज्यपाल ले.ज गुरमीत सिंह (रि) ने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का यह उत्सव सभी प्रदेशों को जोड़कर भारत को और अधिक सशक्त एवं समृद्ध बना रहा है। लोगों में एकता का भाव जागृत करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक राजभवन में शुरू की गई इस अनूठी पहल से न केवल राज्यों के बीच आपसी संबंध मजबूत हो रहे हैं, बल्कि विविध सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति सम्मान की भावना भी प्रबल हो रही है।