Uttarakhand National Games: उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कैंप कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां सितंबर महीने तक पूरा कर ली जाए। साथ ही आयोजन को 2024 में कराने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ से अनुमति की प्रक्रिया को भी जल्द पूरा कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) की मेजबानी का मौका मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। इन खेलों के आयोजन से प्रदेश के साहसिक पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। राष्ट्रीय खेलों के लिए शहरी क्षेत्रों के अलावा पर्वतीय जिलों में भी उपयुक्त स्थल चुने जाने और अवस्थापना संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
सीएम धामी ने कहा कि, राष्ट्रीय खेलों के दौरान इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी और खेल गतिविधियों से जुड़े लोग, देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं। 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुद्रपुर के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 14 दिनों का होगा। राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ देहरादून में और समापन हल्द्वानी में किया जाएगा। राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के बेहतर संचालन के लिए तमाम विभागों के उच्चाधिकारियों को इसके लिए गठित समिति में शामिल किया गया है।