Pushkar Dhami Meet: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने उत्तराखंड में बंद पड़ी 44 जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर बातचीत की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने पर विचार करना चाहिए ताकि राज्य के विकास में परियोजनाएं सहायक हो सके। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के साथ में भारत नेट योजना को लेकर भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या है जिसे दूर करना जरूरी है। इसके साथ ही चीन सीमा से लगते सीमांत गांव को स्वदेश दर्शन योजना से जोड़ने को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई।