Mussoorie Tourism: गर्मी की छुट्टी में मसूरी में घूमने लायक जगह

मसूरी शहर अपने आप में प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे हुए एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। इसे अंग्रेजों ने बसाया था, इसकी खूबसूरती की वजह से इसे पहाड़ों की रानी का दर्जा दिया गया। मसूरी देहरादून से 35 किलोमीटर और दिल्ली-एनसीआर से करीब 250 किलोमीटर दूर है।

मसूरी में देखने लायक जगह

अगर आप मसूरी आते हैं तो वैसे तो ये पूरा ही शहर आपको घूमने फिरने के हजारों मौके देगा। मगर उसमें से भी अगर बेहद ही खास जगहों की अगर बात करें तो सबसे पहले तो आपको मसूरी की वादियां ही काफी सुकून देगी। यहां से देहरादून शहर बेहद खूबसूरत नजर आता है, रात के समय से ऐसा लगता है मानो सितारे जमीन पर उतर आए हो। देहरादून शहर की रंग-बिरंगी लाइटें छटा बिखेरती नजर आएंगी।

मसूरी के ऊंचे ऊंचे पहाड़ और हरी भरी छटा देखते ही बनती है। पतली घुमावदार सड़कें, हरे-भरे पेड़, दूर तक नजर आती ऊंची-नीची पहाड़ियां, एक ओर दूर नजर आते बर्फ से ढके सफेद पहाड़, दूसरी ओर पहाड़ों की गोद में बने छोटे-छोटे घर मन को खूब भाते हैं। यहां आकर कोई भी रोमांचित हो सकता है। हनीमून मनाने के लिए ये एक बेहत अच्छा और सस्ता ऑप्शन है।

मसूरी का मॉल या माल रोड

मसूरी के मॉल रोड पर घूमने का अपना अलग ही मजा है। संकरी से सड़क के एक तरफ दुकानों तो दूसरी ओर से पहाड़ियां नजर आती है जो दिल को खूब भाती है। इस दौरान आप मॉल रोड पर सैर सपाटा करने के साथ खरीदारी भी कर सकते हैं। यहां के बाजार में आपको आपकी जरुरत के हिसाब से सारा सामान मिल जाएगा। मॉल रोड आने वाले सैलानी यहां की गन हिल पहाड़ी देखने के लिए जरूर जाते हैं। स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले अंग्रेजी हुकूमत लोगों को रोकने के लिए इस पहाड़ी पर एक गन लगाया करती थी। तभी से इसका नाम गन हिल पड़ गया। करीब 20 मिनट में पहाड़ी की चोटी पर पहुंचा जा सकता है। रोप-वे द्वारा 400 मीटर की चढ़ाई चढ़ने की व्यवस्था भी है। यहां से हिमालय पर्वत की चोटियों को भी देखा जा सकता है।

मसूरी आएं तो कैम्पटी फॉल जरूर देखें

अगर आप मसूरी घूमने आए हैं तो कैम्पटी फॉल को देखना ना भूलें। कैम्पटी फॉल मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर ऊंची पहाड़ियों से एक बेहद ही खूबसूरत झरना गिरता है। गर्मी के मौसम में सैलानी इसके पानी में खूब मौज-मस्ती करते हैं। यहां एक छोटी सी कृत्रिम झील का निर्माण किया गया है। यहां पर म्यूनिसिपल गार्डन भी देखने लायक है। कई तरह के फूलों से सुसज्जित गार्डन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। तो वहीं कंपनी बाग भी आकर्षण का केंद्र है।

मसूरी के पास नाग देवता का मंदिर

मसूरी से करीब 6 किमी की दूरी पर स्थित नाग देवता का मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां से दून वैली और मसूरी का नजारा देखना बेहद अच्छा लगता है। सुबह-शाम घूमने के लिए निकलने वालों के लिए कैमल बैक रोड पसंदीदा स्थान है।

मसूरी आते समय साईं बाबा का मंदिर जरुर देखें

जब आप देहरदून से मसूरी के लिए निकलते हैं तो रास्ते में ही साईं बाबा का मंदिर भी पड़ता है। इस मंदिर में साईं बाबा की काफी बड़ी मूर्ति लगाई गई है। जो आकर्षण का केंद्र रहती है। मसूरी जाते समय साईं बाबा का आशीर्वाद भी जरूर ले लें।

मसूरी जाते समय तिब्बती मठ जरूर देखें

साईं बाबा मंदिर से कुछ पहले तिब्बती मठ बना हुआ है। ये भी बेहद ही मशहूर धार्मिक स्थल है। जब आप मसूरी जाएं तो इसे भी जरूर देख सकते हैं।

गर्मी में कैसा रहता है मसूरी का मौसम

मसूरी का मौसम सालभर ठंडा ही रहता है। यहां के होटल्स में पंखे नहीं होते हैं, तापमान इतना कम रहता है कि पंखों की जरुरत ही नहीं पड़ता। गर्मी के मौसम में भी रात के समय कंबल ओढ़कर सोना पड़ता है। गर्मी के मौसम में दिन के समय हल्की गर्मी जरूर हो सकती है लेकिन यहां की मदमस्त कर देने वाली सुबह और शाम किसी को भी लुभा सकती है। यहां किसी भी समय बारिश का मौसम बन जाता है। यूं तो पूरे साल यहां का मौसम सुहाना रहता है लेकिन मसूरी में घूमने के लिए अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के बीच अच्छा मौसम मिलता है।

Next Post

North-East Tourist Place: गर्मी की छुट्टियों में नॉर्थ-ईस्ट में देखने और घूमने लायक जगह

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नॉर्थ-ईस्ट राज्य के बारे में जानें हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं कि भारत अनेकता में एकता का देश है। वास्तव में लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक अनेक संस्कृति को जैसे एक माला […]
Places to see and visit in North-East during summer holidays

You May Like