हेलीकॉप्टर से 375, जंगल के रास्ते 1460 तीर्थ यात्री रेस्क्यू
Cloudburst Near Kedarnath : केदारघाटी में भारी बारिश होने से लिनचोली, भीमबली के बीच दो स्थानों पर बादल फटने से भूस्खलन हुआ है। जिससे पैदल मार्ग पर बनी दो पुलिया के बहने समेत कई स्थानों पर पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना ने एक बार लोगों में दिल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के जख्म गहरे कर दिए।
रेस्क्यू टीमें राहत बचाव काम में जुटी हुई हैं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में अभी तक 375 यात्रियों का हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया है, जबकि 1460 यात्रियों जंगल के रास्ते निकाला गया है। इनमें 40 महिलाएं और 25 बच्चे भी शामिल हैं।
भारी बारिश की वजह से मंदाकिनी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया, जिससे गौरीकुंड और सोनप्रयाग में अफरा तफरी का माहौल बन गया, सोनप्रयाग पार्किंग और गौरीकुंड में तप्त कुंड से सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
केदारघाटी में बुधवार देर शाम बारिश शुरु हो गई थी, जो देर रात्रि तक चलती रही। बुधवार रात करीब नौ बजे से बहुत ही तेज बारिश होने लगी, जिसके चलते लिनचोली, जलंगलचट्टी, भीमबली के आस पास दो स्थानों पर बादल फट गया। जिसमें इन स्थानों पर पहाड़ी से भारी भूस्खलन भी हुआ और मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया
यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से गौरीकुंड और सोनप्रयाग में अफरा तफरी का माहौल है। गौरीकुंड, तप्तकुंड और मंदाकिनी नदी किनारे से भी यात्रियों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सोनप्रयाग में भी मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से पार्किग से सभी वाहनों को हटाया गया।
केदारघाटी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। केदारनाथ पैदाल मार्गों पर फंसे श्रद्धालुओं का सुबह से रेस्क्यू जारी है। अब हेलिकॉप्टर से भी रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी तक एक हजार से ज्यादा तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
लिनचोली में एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवान श्रद्धालुओं को निकालने में जुटे हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग से लेकर गौरीकुंड और सोनप्रयाग लिनचोली में आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। फंसे यात्रियों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। सड़क और पैदल मार्ग को क्षतिग्रस्त है।
तप्तकुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है। एहतियात के तौर पर 200 लोगों कोे जीएमवीएन के गेस्ट हाउस और पुलिस चौकी में ठहराया गया है।