पौड़ी में खाई में गिरी बारातियों की बस, सीएम धामी ने ली हादसे पर जानकारी

Pauri Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल-पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के टाइम बस में करीब 45 लोग सवार थे। अब तक सड़क हादसे में 10 लोग घायल, जबकि 35 लोगो की खोजबीन जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए कराया गया भर्ती कराया गया है। कोटद्वार से कांडा जा रही थी बस बीरोंखाल के पास हादसे का शिकार हो गई।

हादसे की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव काम की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव काम किस तरह से चल रहा है और इस समय घटनास्थल पर क्या स्थिति है मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत बचाव काम में तेजी आनी चाहिए और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए साथ ही अगर कोई बेहद गंभीर हो तो सिर्फ 4 रन ही हायर सेंटर रेफर कर दिया जाए।

Next Post

Pauri Bus Accident: बस हादसे में 30 लोगों की मौत की सूचना

Tue Oct 4 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पौड़ी में (Pauri Bus Accident) हुए बस हादसे में 30 लोगों की मौत की खबर है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है इस बस में 40 से 45 लोग सवार बताए जा […]

You May Like