उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से किए 5 आग्रह
पीएम मोदी का उत्तराखंड के लोगों से पहला आग्रह- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से कहा कि वो अपनी बोलियों का संरक्षण करके रखें, अपनी आने वाली पीढ़ियों को ये बोलियां जरूरी सीखाएं।
पीएम मोदी का उत्तराखंड के लोगों से दूसरा आग्रह- एक पेड़ मां के नाम से जरूर लगाएं, जिससे प्रकृति की रक्षा हो सके, हर किसी को इस आंदोलन को आगे बढ़ाना है
पीएम मोदी का उत्तराखंड के लोगों तीसरा आग्रह- पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग नदी नालों का संरक्षण करें, जिससे हमारे कुदरती स्रोत बचे रहें। पानी को बचाने वाले अभियानों को गति दें
पीएम मोदी का उत्तराखंड के लोगों पांचवां आग्रहः पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से पांचवां आग्रह किया कि लोग अपनी जड़ों से जुड़े रहें। अपने गांव लगातार जाएं, और रिटायरमेंट के बाद तो अपने गांव जरूर जाएं, वहां से संबंध मजबूत रखें, अपने गांव के पुराने घरों को संरक्षित करें, इन घरों को भूलें नहीं, इन्हें आप होम स्टे बनाकर आय बढ़ाने का साधन बना सकते हैं।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने पर्यटकों से किए चार आग्रह
1- जब भी हिमायल और पहाड़ों पर घूमने आएं स्वच्छता का ध्यान रखें, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें
2- वॉकल फॉर लोकल के मंत्र को याद रखें, यात्रा पर आने वाले खर्च का कम से कम 5 फीसदी स्थानीय लोगों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदने में खर्च करें
3- पहाड़ पर जाएं तो वहां के ट्रैफिक नियमों का ध्यान जरूर रखें, सावधान रहें हर किसी का जीवन अमूल्य है।
4- धार्मिक स्थलों के रीति-रिवाजों का ध्यान जरूर रखें, वहां के नियम कायदों के बारे में यात्रा से पहले पता कर लें, इसमें आपको उत्तराखंड के लोगों से बहुत मदद मिल सकती है