
बैसाखी के मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) ने श्री गुरु सिंघा सभा गुरुद्वारा में श्रद्धापूर्वक मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए अरदास लगाई। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के ‘इक ओंकार’ शब्द ने हमें एकता और अखंडता का जो मूल मंत्र दिया है, उसे हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करना है।

राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) ने कहा कि आज का दिन अत्यंत सौभाग्यशाली है, क्योंकि आज बैसाखी के साथ ही खालसा सृजन दिवस भी है, जो साहस, सेवा और सच्चाई का प्रतीक है।