
देहरादून न्यूज: नेपाल से आए 10 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) से मुलाकात की। नेपाल का ये प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में भारत के दौरै पर आया है। इस दौरान उत्तराखण्ड और नेपाल के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सम्बन्धों को लेकर बातचीत हुई। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी समन्वय, व्यापार, पर्यटन और विकास परियोजनाओं में सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच कई दशकों से घनिष्ठ संबंध हैं। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में मिल-जुलकर विकास करने,आपदा के समय एक-दूसरे की मदद करने और धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड और नेपाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी,व्यापारिक साझेदारी और साझा परियोजनाओं से दोनों पक्षों को लाभ हो सकता है।
मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने कहा कि भारत और नेपाल का रोटी बेटी का साथ रहा है। खासकर उत्तराखंड जिससे नेपाल की सीमाएं मिलती है वहां से नेपाल के लोगों को काफी आना जाना रहता है, जिससे लोगों को कभी एहसास नहीं होता है कि ये दो मुल्क हैं।