ISRO: इसरो की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग, अंतरिक्ष में बिजली उत्पादन की संभावना की तलाश

ISRO: इसरो को बड़ी सफलता, फ्यूल सेल फ्लाइट का किया सफल परीक्षण

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल इसरो ने शुक्रवार को फ्यूल सेल फ्लाइट का सफल परीक्षण (Fuel Cell on PSLV-C58’s orbital platform) किया है। इसरो ने शुक्रवार को कहा कि उसने अंतरिक्ष में इसके संचालन का आंकलन करने और भविष्य के मिशनों के लिए सिस्टम के डिजाइन की सुविधा के लिए डाटा इकट्ठा करने के लिए ईंधन सेल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण कर लिया है।

POEM-3 on PSLV-C58: इस मिशन से क्या फायदा होगा

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि अभियानों को दक्षता प्रदान करने और केवल पानी का उत्सर्जन करने वाली ये ईंधन सेल अंतरिक्ष में बिजली उत्पादन की संभावना पर काम करेगी। इसरो ने अपने कक्षीय प्लेटफॉर्म POEM3 में 100 वॉट वर्ग की पॉलीमर इलेक्ट्रोलाइट मेमब्रेन फ्यूल सेल आधारित ऊर्जा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। POEM3 का पीएसएलवी-सी58 से एक जनवरी को प्रक्षेपण किया गया था। इस प्रयोग का उद्देश्य अंतरिक्ष में पॉलीमर इलेक्ट्रोलाइट मेमब्रेन फ्यूल सेल के संचालन का आंकलन करना और भविष्य के अभियानों के लिए प्रणालियों के डिजाइन की सुविधा के लिए आंकड़ें एकत्रित करना है।

हाइड्रोजन ईंधन सेल पानी और ऊष्मा के साथ ही सीधे हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैस से बिजली उत्पन्न करते हैं।

Next Post

उत्तराखंड: कृषि सिंचाई योजना में फर्जीवाड़ा, घोटाले की राशि करीब डेढ़ करोड़ रुपये

Fri Jan 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email किसानों के नाम से सरकारी योजना में धांधली, किसानों के नाम पर हड़प लिए गए डेढ़ करोड़ रुपये उत्तराखंड में घोटाला : उत्तराखंड में कृषि सिंचाई योजना के नाम पर बड़ा घोटाला समाने आया है जिसमें मृत किसानों […]

You May Like