Mussoorie Accident: मसूरी में ब्रेक फेल होने पर गिरी बस, कंडक्टर, ड्राइवर घायल

Mussoorie Bus Accident: मसूरी रोड पर सोमवार की देर रात हादसा हो गया। मसूरी देहरादून मार्ग लाइब्रेरी के पास आईटीबीपी लाइब्रेरी आइटीबीपी गेट के पास एक बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी। जिसमें सवार एक कंडक्टर और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों दोनों को बसों से निकालकर मसूरी पुलिस के वाहन से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।

बस के गिरने से मसूरी में अफरा-तफरी मच गई। लगातार मसूरी में हो रहे बस हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे क्रॉस बैरियर ना होने के कारण हादसे हो रहे हैं। वहीं कई बसों के फिटनेस भी की भी जांच नहीं की जा रही है। घायलों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। चश्मदीद लोगों ने बताया कि बस चालक द्वारा घटनास्थल से थोड़ी दूर पर सवारियों को उतारकर वापस रोल पंप की ओर जा रही थी कि बस कि अचानक ब्रेक फेल हो गए और वो एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी।

Next Post

Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा पर उमड़ रहे तीर्थ यात्री, आंकड़ा 10 लाख के पार

Mon Jun 19 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Kedarnath Dham News: खराब मौसम के बावजूद केदारनाथ धाम की यात्रा पर तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार की बात करें तो केदारनाथ धाम में 15 हजार 315 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए। इनमें 10 […]

You May Like