
Anil Baluni: उत्तराखंड के गढ़वाल सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जोशीमठ क्षेत्र के विकास के लिए 543 करोड़ ₹ के पैकेज की मांग की। उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के लिए यह पैकेज अवस्थापना, पर्यटन, चार धाम यात्रा के साथ ही आसपास के गाँवों से पलायन रोकने में मददगार साबित होगा।
अनिल बलूनी ने कहा कि गढ़वाल लोकसभा के सीमांत जिले चमोली के विकास को लेकर वे गृह मंत्री अमित शाह के पास गए थे। चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र के विकास को लेकर, वहां के गांव के विकास और क्षेत्र के विकास को लेकर गृह मंत्री से मुलाकात की। अनिल बलूनी ने गृह मंत्री के सामने एक प्रस्ताव रखा है। ये प्रस्ताव करीब 543 करोड़ रुपये का है। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि यहां पर 66 ऐसी सड़क की बड़ी योजनाएं हैं जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है। साथ ही गांव में और भी बहुत सारे विकास के काम होने हैं। अनिल बलूनी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनके प्रस्ताव को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
गढ़वाल के विकास को लेकर गृह मंत्री ने दिखाई गंभीरता
गृह मंत्री अमित शाह ने गढ़वाल के विकास को लेकर गंभीरता दिखाई और कहा कि सीमांत क्षेत्रों की प्रगति को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रस्तावित योजनाओं पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल की जनता से सीमांत क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य शुरू करने का वादा किया था। इसी वादे को निभाते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर इन योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की।