Laksar Holi Meeting: होली को लेकर पुलिस की बैठक, त्यौहार सादगी से मनाने की अपील

Laksar Holi Meeting: Report Shyam Raathi, होली का त्यौहार करीब आ गया है ऐसे में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी में जुट गई है। सादगी के साथ हो और कोई हुड़दंग ना हो किसी को लेकर लक्सर में पुलिस ने आम लोगों के साथ बैठक की। शहर के व्यापारी वर्ग जनप्रतिनिधि और अलग-अलग समुदाय से जुड़े लोगों को बुलाया गया।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि होली का पर्व सादगी के साथ मनाया जाए। ऐसा कोई काम ना करें जिससे किसी को परेशानी हो। डीजीपी अशोक कुमार भी अभी 2 दिन पहले हरिद्वार जिले के दौरे पर आए थे और उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया था। डीजीपी की तरफ से भी आम लोगों से अपील की गई थी होली का पर्व सादगी और सद्भाव के साथ मनाया जाए। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा था कि ऐसा कोई काम ना करें जिससे किसी दूसरे को परेशानी हो। साथ ही अराजक तत्व को डीजीपी अशोक कुमार ने चेतावनी दी थी कि अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी। (mountains Journey)

Next Post

Laksar Sharab: कच्ची शराब को लेकर छापेमारी, पुलिस ने पकड़ी शराब की भट्टियां

Mon Mar 6 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Laksar News: Report Shyam Raathi, होली का त्यौहार है और ऐसे में कच्ची शराब का व्यापार खूब फल-फूलता है। Laksar देहात क्षेत्र में जंगलों में कच्ची शराब बनाने का धंधा काफी समय से चल रहा है। होली […]

You May Like