वेस्ट यूपी के हो सकते हैं लक्सर में फायरिंग करने वाले बदमाश

Laksar Police Firing: लक्सर में पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने वाले बदमाश वेस्ट यूपी के हो सकते हैं। जिस तरह से बदमाशों ने पुलिस के कॉन्स्टेबल के पैरों में गोरी मारी है ऐसा ठीक निशाना वेस्ट यूपी के साथ शूटरों का ही होता है।

रुड़की के लक्सर में दो सिपाहियों को सरेआम गोली मारकर फरार होने वाले बदमाश पूरी तरह से ट्रेंड और शॉर्प शूटर हैं। जिस तरह से बदमाशों ने दोनों सिपाहियों के पैरों में ही गोली मारी है, इससे इस बात को बल मिल रहा है। माना जा रहा है कि बदमाश वेस्ट यूपी के रहने वाले हैं। पूर्व की तरह इस बार भी बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। साथ ही बदमाशों की संख्या छह ही रही होगी, इनमें से तीन बदमाश व्यापारी के मकान से पहले ही इधर-उधर हो गए होंगे। तीन बदमाश रेकी करने पहुंचे थे। जिस तरह से बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से दोनों सिपाहियों के पैरों में गोली मारी है, वह शॉर्प शूटर हैं। इस तरह के शॉर्प और शातिर शूटर वेस्ट यूपी में पुलिस से बचने के लिए वारदात करते हैं। घटना से व्यापारी के परिवार में दहशत का माहौल है।

लक्सर खादर क्षेत्र वेस्ट यूपी के जिला बिजनौर और मुजफ्फरनगर की सीमा से सटा हुआ है। खादर क्षेत्र में पहले से ही वेस्ट यूपी के बदमाशों का दबदबा रहा है। दरअसल, वेस्ट यूपी के बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद खादर क्षेत्र से होते हुए आसानी से अपनी सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में स्थानीय पुलिस भी वेस्ट यूपी की सीमा में बदमाशों को पकड़ने में गुरेज करती है।

वारदात के बाद जिलेभर की पुलिस अलर्ट हो गई है और सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। रुड़की, मंगलौर, झबरेड़ा, कलियर, भगवानपुर, खानपुर में पुलिस ने देर रात तक सड़कों पर वाहनों की सख्ती से चेकिंग की। साथ ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर घंटों तक पूछताछ की।

Next Post

बदमाशों के आगे लक्सर पुलिस बेबस, पुलिस वालों को गोली मारकर बदमाश फरार

Sun Oct 16 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हरिद्वार के लक्सर में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग की वारदात ने एक बार फिर से खाकी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बदमाश पुलिस कर्मियों को गोली मारकर फरार हो गए मगर पुलिस की किलेबंदी करने […]

You May Like