Laksar News, Report Shyam Raathi: होली का त्यौहार करीब आ गया है ऐसे में लक्सर में पुलिस मुस्तैद हो गई है। इसी दौरान पुलिस कुछ संदिग्धों की तलाश में चेकिंग करती नजर आई। कोतवाली लक्सर के कुआंखेड़ा मेटाडोर स्टैंड, बालावाली तिराहा, रायसी सुल्तानपुर भीकमपुर में वाहनों की चेकिंग की और रोड से गुजर रहे लोगों को रोककर पूछताछ की। आशंका है की होली के त्यौहार के मद्देनजर कुछ लोग माहौल बिगाड़ सकते हैं इसलिए पहले ही चेकिंग की जा रही है।
हरिद्वार जिले का मैदानी क्षेत्र क्राइम के मामले में काफी संवेदनशील क्षेत्र है यहां क्राइम की वारदातें अक्सर होती रहती है। यूपी क्षेत्र के बदमाश मैदान के इलाके में वारदात कर वापस यूपी में चले जाते हैं जिस वजह से यह क्षेत्र क्राइम के मामले में काफी संवेदनशील है यही वजह है कि पुलिस होली पर सतर्क हो गई है और चौकसी बरत रही है। 2 दिन पहले डीजीपी अशोक कुमार भी रुड़की पहुंचे थे और उन्होंने मंगलौर कोतवाली का निरीक्षण किया था। तब DGP ने कहा था कि होली को सादगी के साथ मनाया जाए और अगर कोई हुड़दंग करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। ( mountains Journey)