Laksar Sharab: कच्ची शराब को लेकर छापेमारी, पुलिस ने पकड़ी शराब की भट्टियां

Laksar News: Report Shyam Raathi, होली का त्यौहार है और ऐसे में कच्ची शराब का व्यापार खूब फल-फूलता है। Laksar देहात क्षेत्र में जंगलों में कच्ची शराब बनाने का धंधा काफी समय से चल रहा है। होली पर पुलिस ने जंगल में जाकर छापेमारी की तो मौके से कच्ची शराब शराब बनाने के उपकरण और भट्टियां बरामद की गई।

कोतवाली लक्सर पुलिस ने ग्राम पीतपुर में नदी किनारे और जंगल में सर्च अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान जमीन में छिपाकर रखा गया 5000 लीटर लहन नष्ट कर दिया गया। मुख्यमंत्री धामी के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर समाज को सुधारने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने दिए गए निर्देश के तहत लक्सर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध शराब की धडपकड और छापेमारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। (mountains Journey)

छापेमारी में शामिल रही लक्सर कोतवाली की पुलिस टीम पुलिस टीम

  1. SHO लक्सर अमरजीत सिंह
  2. SI हरीश गैरोला
  3. Ct अनूप पोखरियाल
  4. Ct वीरेंद्र

Next Post

CM Dhami Meeting: अल्मोड़ा दौरे पर रहे सीएम धामी, विकास योजनाओं पर मंथन

Mon Mar 6 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Almora CM Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे। इस दौरान राज्यसभा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान विधायकों के साथ विकास से संबंधित कार्य […]

You May Like