Laksar News: Report Shyam Raathi, होली का त्यौहार है और ऐसे में कच्ची शराब का व्यापार खूब फल-फूलता है। Laksar देहात क्षेत्र में जंगलों में कच्ची शराब बनाने का धंधा काफी समय से चल रहा है। होली पर पुलिस ने जंगल में जाकर छापेमारी की तो मौके से कच्ची शराब शराब बनाने के उपकरण और भट्टियां बरामद की गई।
कोतवाली लक्सर पुलिस ने ग्राम पीतपुर में नदी किनारे और जंगल में सर्च अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान जमीन में छिपाकर रखा गया 5000 लीटर लहन नष्ट कर दिया गया। मुख्यमंत्री धामी के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर समाज को सुधारने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने दिए गए निर्देश के तहत लक्सर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध शराब की धडपकड और छापेमारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। (mountains Journey)
छापेमारी में शामिल रही लक्सर कोतवाली की पुलिस टीम पुलिस टीम
- SHO लक्सर अमरजीत सिंह
- SI हरीश गैरोला
- Ct अनूप पोखरियाल
- Ct वीरेंद्र