Kunwar Pranav: बयान देकर घिरे चैंपियन, खानपुर के लोगों का अल्टिमेटम

Laksar News: खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बयान को लेकर खानपुर क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा था कि खानपुर बहुत छोटा सा टुकड़ा है और वह उसकी बात नहीं करना चाहते। कुंवर प्रणव सिंह मसूरी पहुंचे थे इसी दौरान मीडिया कर्मी उनसे बातचीत कर रहे थे खानपुर को लेकर जब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से मीडिया ने सवाल किया तो कुंवर प्रणव कहते हैं कि खानपुर के बारे में वह बात नहीं करना चाहते क्योंकि खानपुर बहुत छोटा सा टुकड़ा है और वह अब लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

कुंवर प्रणव सिंह का खानपुर को।लेकर बयान

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि वह सहारनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और अब खानपुर क्षेत्र में उनकी पत्नी देवरानी सक्रिय रहेगी।

मगर चैंपियन को क्या पता था कि खानपुर क्षेत्र की जनता उनके बयान को लेकर इस तरह से आक्रोशित हो जाएगी लोग कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं लोगों का कहना है कि उन्होंने चैंपियन को चार बार विधायक बनाया मगर फिर भी चैंपियन उनकी भावनाओं का सम्मान नहीं करते और इस तरह से बयान दे रहे हैं।

कुंवर प्रणव के बयान पर खानपुर की जनता अक्रोशित

कुंवर प्रणव सिंह गुर्जर समाज के नेता के तौर पर प्रतिनिधित्व करते हैं। खानपुर में सियासी पकड़ कमजोर पड़ने के बाद अब चैंपियन के सामने अपना सियासी वजूद बचाए रखने की चुनौती है। हरिद्वार जिले में के रुड़की क्षेत्र में ही गुर्जर समाज के सबसे ज्यादा लोग हैं। मगर यहां चैंपियन को मात मिल रही है। जानकार मानते हैं कि चैंपियन की बेचैनी की सबसे बड़ी यही है।

Next Post

CM Dhami: सीएम धामी ने नेताजी को किया नमन, जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Mon Jan 23 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email CM Pushkar Dhami: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री धामी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुख्यमंत्री धामी ने नेताजी […]

You May Like