केदारनाथ यात्रा पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकॉप्टर सवार सभी 6 यात्री सुरक्षित

  • केदारनाथ में क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
  • रोटर में खराबी आने के कारण हेलीपैड के पास पायलट कराई लैंडिंग
  • हेलीकॉप्टर में सवार सभी 6 यात्री सुरक्षित

Kedarnath Heli Service: केदारनाथ धाम हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है, ये घटना शुक्रवार की है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में कुछ खामी आने की वजह से पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया था। घटना के समय हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सफर कर रहे थे, पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराई जिससे सभी यात्री सुरक्षित है। हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलिकॉप्टर के रोटर में खराबी आने के कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू होने के बाद से लगातार केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का पहुंचना जारी है। हर रोज औसतन 25 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। 9 हेलिकॉप्टर कंपनियां धाम तक तीर्थयात्रियों को पहुंचा रही हैं। ऐसे में इस घटना ने तीर्थयात्रियों की चिंता बढ़ा दी है।

Next Post

Hemkund Yatra 2024: शुरू हुई हेमकुंड साहिब यात्रा, बर्फीले माहौल में यात्रा का रोमांच

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हेमकुंड साहिब: एक आध्यात्मिक और रोमांचकारी यात्रा गुरु गोविंद सिंह जी ने की थी हेमकुंड साहिब में तपस्या Hemkund Sahib Yatra2024: सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू हो गई है, सुबह […]

You May Like