क्रैश हुए हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। हादसे के समय में हेलिकॉप्टर में कैप्टन के अलावा 6 और यात्री सवार थे। मगर गरुड़चट्टी के पास पहुंचते ही हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इसमें सवार सभी 7 लोगों की जान चली गई।
Kedar Helicopter Crash: केदारनाथ धाम के पास हेलीकॉप्टर क्रैश
केदारनाथ हाइसे में मारे गए लोगों की सूची
कैप्टन- मुंबई के रहने वाले कैप्टन अनिल की हुई मौत Helicopter Crash Total Death: मरने वाले तीर्थ यात्रियों के नाम-रामानुज, क्रूटी ब्राक, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार कला मृतक तीर्थ यात्रियों में 3 यात्री गुजरात के रहने वाले थे जबकि एक तीर्थ यात्री कर्नाटक और एक झारखंड का रहने वाला था।
हेलिकॉप्टर क्रैश की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसडीएम को मजिस्ट्रियल जांच सौंपी गई है।