
Kedarnath Kapat Open: उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों में स्थित भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक – बाबा केदारनाथ के कपाट आज प्रातः शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए गए। चारधाम यात्रा का यह सबसे प्रमुख पड़ाव एक बार फिर शिवभक्तों से गूंज उठा है।
कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ मंदिर को 100 क्विंटल फूलों से सजाया गया। गढ़वाल स्काउट्स की बैंड धुनों के बीच मंदिर के द्वार खुले और “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
केदारनाथ मंदिर का इतिहास
केदारनाथ मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह मंदिर उस स्थान पर स्थित है जहाँ भगवान शिव ने पांडवों को दर्शन दिए थे। केदारनाथ मंदिर की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 12 हजार फीट है।

कपाट खुलने के पहले ही दिन हजारों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन को पहुंच गए। कई श्रद्धालु तो बर्फबारी और कठिन रास्तों को पार कर, पैदल चलते हुए मंदिर तक पहुंचे।
केदारनाथ धाम सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि आस्था, अध्यात्म और भारतीय संस्कृति का गहना है। कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। लाखों श्रद्धालु इस पावन धाम की ओर प्रस्थान करेंगे – कुछ पैदल, कुछ खच्चरों पर, और कुछ हेलीकॉप्टर से। लेकिन सभी के दिल में एक ही भाव है।

Mountains Journey की टीम भी बाबा केदार के चरणों में यही प्रार्थना करती है कि सबका मंगल हो, यात्रा सफल हो, और श्रद्धा की यह मशाल यूं ही जलती रहे।