Haridwar Kanwar Rain Alert: हरिद्वार में पिछले 24 घंटे से रुक रुककर मूसलाधार बारिश जारी है, ऐसे में हरिद्वार जिले के मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडर रहा है। पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से गंगनहर भी उफान मारकर बह रही है। गंगनहर की पटरी से होकर कांवड़ियों की पैदल आवाजाही हो रही है। जिस तरह से गंगनहर का जलस्तर बढ़ रहा है, उसके बाद कांवड़ियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। शिव भक्तों की हिदायत दी गई है कि वो गंगनहर के किनारों से दूर रहे। साथ ही गंगनहर में स्नान करने की भूल ना करें।
गंहनगर की पटरी हरिद्वार से शुरू हो जाती है और ये मोदीनगर से आगे नेशनल हाइवे 58 को जोड़ती है, इसी से होकर यूपी, हरियाणा और दिल्ली समेत दूसरे राज्यों के कांवड़िये पैदल आवाजाही कर रहे हैं। कांवड़ पटरी पर वैसे तो कांवड़ियों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं, रास्ते में उनके रुकने, खाने पीने समेत तमाम इंतजाम हैं। मगर लगातार हो रही बारिश ने इस बार कांवड़ यात्रा में खलल डाल दिया है।