Corbet National Park Journey: कॉर्बेट में करिए जंगल सफारी

कॉर्बेट नेशनल पार्क नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित है। इस पार्क में सैलानियों को जंगल सफारी करवाई जाती है, जहां उन्हें जंगली जानवरों को उनके अपने घर में कुदरती रूप में चलते फिरते और शिकार करते देखा जा सकता है। इसलिए वाइल्ड लाइफ के शौकीन कॉर्बेट पार्क में घूमने आते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी कैसे की जा सकती है और इसके लिए कितना खर्च आता है।

कॉर्बेट पार्क को सफारी के लिहाज से कई हिस्सों में बांटा गया है। इसलिए आप अपने हिसाब से जंगल की सफारी कर सकते हैं। मगर आपके जेहन में सवाल ये उठ रहा होगा कि आपको कैसे पता चलेगा कि जंगल के कौन से हिस्से की सफारी करना ठीक होगा। तो चलिए आपकी ये मुश्किल हम आसान कर देते हैं।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी इलाका या बिजरानी जोन (Birjani Tourist Zone)

बिजरानी टूरिस्ट जोन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बेहद लोकप्रिय क्षेत्र है। ये क्षेत्र बड़ी संख्या में फूलों और जीवों की प्रजातियों से समृद्ध है। यह क्षेत्र अपने अद्भुत परिदृश्य के लिए जाना जाता है और यह बहुत ही शांत इलाका है। इस जगह पर भी जंगल की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।
इसके साथही ये इलाका कॉर्बेट के सबसे अधिक बाघ समृद्ध क्षेत्रों में से एक है। बिरजानी में घास के मैदानों के साथ घने साल के जंगल भी मिलते हैं।

बिजरानी जोन में क्या क्या देखने लायक चीजें हैंः बाघ (Tiger) चित्तेदार हिरण (Spotted Deer) भेड़िया (Jackal) घास के मैदान (Grasslands) किंसफिशर चिड़िया (Common Kingfisher) Asian Paradise Flycatcher)

Birjani Tourist Zone

कॉर्बेट का ढिकाला इलाका या ढिकाला जोन (Dhikala Ecotourism Zone)

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढिकाला जोन सबसे लोकप्रिय पर्यटक आवासों में से एक है। इस क्षेत्र में
हाथियों का झुंड और चित्तीदार हिरण सबसे ज्यादा नजर आते हैं। इसके साथ ही हॉग डियर को देखने के लिए टाइगर रिजर्व में शायद यह सबसे अच्छी जगह है। ढिकाला में रहना एक ऐसा अनुभव है जिसका हर वन्यजीव उत्साही को बेसब्री से इंतजार रहता है।

कॉर्बेट का झिरना इलाका या झिरना जोन (Jhirna Jungle Safari)

झिरना जोन भी सफारी के लिए मशहूर है। झिरना जोन (Jhirna Zone) में सैलानी भालू और जंगली हाथी देख सकते हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंदर झिरना जीप सफारी ज़ोन सबसे आकर्षक स्थानों में से एक है। झिरना ज़ोन की दिन की यात्रा ढेला गेट के माध्यम से होती है जो रामनगर से 20 किलोमीटर दूर है।

कॉर्बेट पार्क का ढेला इलाका या ढेला जोन (Dhela Jungle Safari)

ढेला ज़ोन कॉर्बेट नेशनल पार्क का छठा इको-टूरिज्म ज़ोन है जिसे 2014 में पर्यटन मानचित्र पर लाया गया था। ढेला जोन में आप मिश्रित वन जैसे साल, रोहिणी, हल्दू, बहेरा, कुसुम वनस्पति देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर परिंदे भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। तो वहीं इस क्षेत्र में बाघों, भालू, हाथियों और तेंदुओं की अच्छी आबादी है।

कॉर्बेट पार्क का गर्जिया इलाका या गर्जिया जोन (Garjia Jungle Safari)

गर्जिया टूरिस्ट जोन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बेहद लोकप्रिय इलाका है। ये क्षेत्र बड़ी संख्या में फूलों और वन्यजीवों की प्रजातियों से समृद्ध है। ये बहुत ही शांत इलाका है, इसलिए आप यहां पर खुद को प्रकृति के करीब पा सकते हैं। इस कॉर्बेट में बाघ समृद्ध क्षेत्रों में से एक है। इस जोन में एंट्री गर्जिया एंट्री गेट से होती है।

कॉर्बेट पार्क का दुर्गा देवी इलाका या दुर्गा देवी जोन (Durga Devi Jungle Safari)

दुर्गा देवी ज़ोन कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के भीतर वन्यजीव सौंदर्य और रोमांच से भरा पहाड़ी सफारी ज़ोन है। ये इलाका कई स्थानों पर रामगंगा और दूसरी बरसाती नदियों से घिरा हुआ है। ये क्षेत्र विशेष रूप से जंगली हाथियों और ऊदबिलाव को देखने के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर नदी में महशीर मछली भी देखी जा सकती है। इसके साथ ही यहां पर पक्षियों को भी देखा जा सकता है।

कॉर्बेट पार्क का पाखरो इलाका या पाखरो जोन (Pakhro Jungle Safari)

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का पखरो जोन वनस्पतियों और जीवों की अद्भुत सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां पर आप बाघ, हाथी और तेंदुए जैसे जानवरों को देख सकते हैं।

कॉर्बेट पार्क का सोना नदी इलाका या सोना नदी जोन (Sonanadi Jungle Safari)

सोनानदी क्षेत्र में सफारी के दौरान सैलानी जंगल की सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं। इसका एंट्री गेट कोटद्वार की तरफ से है। अगर आप इस क्षेत्र में आने की सोच रहे हैं तो इसके बारे में जानकारी जरूर ले लें। सोनानदी में, पर्यटकों के रहने के लिए तीन प्रकार के लॉनज उपलब्ध हैं- हल्दुपाराव, रथुआडप और मुंडियापानी। इनमें से किसी भी आवास विकल्प में ठहरने की बुकिंग करके, आप जीप सफारी का आनंद ले सकेंगे। (jim corbet national park uttarakhand journey)

अब सवाल ये है कि अब कॉर्बेट में घूमने लायक जगह की जानकारी तो मिल गई मगर सवाल ये है कि यहां घूमने के लिए करना क्या होगा और उस पर खर्च कितना आएगा। तो चलिए आपको ये भी बताते हैं।

कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी के लिए आपको कॉर्बेट पार्क के वेबसाइट www.corbettonline.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। तभी आप जंगल सफारी का लुत्फ उठा पाएंगे। वेबसाइट पर जाकर आपको अपने सफारी के दिन की तारीख को सलेक्ट करना होगा और वहीं से आपको अपनी बुकिंग करनी होगी। पार्क की वेबसाइट पर ही अलग-अलग जोन में सफारी के लिए रेट लिस्ट दी गई है। अलग-अलग जोन में सफारी के लिए अलग-अलग प्राइस निर्धारित किए गए हैं। (mountains journey)

कॉर्बेट पार्क में सैलानियों के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क:
Any Query/Help Kindly Contact us
+919759363344 (Ramnagar Office)
+911382229426 For Sonanadi Zone (Kotdwar Office)

जंगल सफारी के दौरान आपके लिए ये जानना भी बेहद ही जरूरी है कि आपको सफारी के दौरान किन बातों के विशेष ध्यान रखना है:

1- परमिट लेने के बाद ही पार्क में प्रवेश करें और सभी नियमों का पालन करें।

2- सिर्फ प्रशिक्षित गाइड की मदद से ही जंगल सफारी पर जाएं। वे वन्यजीवों को खोजने और यह सुनिश्चित करने में आपकी बहुत मदद करते हैं कि आप जंगल में अपना रास्ता न खोएं।

3- पार्क में धीरे-धीरे ड्राइव करें। इस तरह आप वन्यजीवों को परेशान किए बिना सबसे अधिक देख सकते हैं, देख सकते हैं और आनंद ले सकते हैं।

4- जंगली जानवरों का सम्मान करें और उनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखें। याद रखें, आप उनके घर में हैं और उन्हें पहली प्राथमिकता मिलती है।

5- जंगल से गुजरते समय संगीत ना सुनें ना ही मोबाइल से गाने बजाएं। आप जितने शांत होंगे, आपके वन्य जीवन को देखने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

6- सफारी के दौरान फीके रंग के कपड़े पहनें। चमकीले रंग अधिकांश जंगली जानवरों को सचेत करते हैं और वे भाग जाते हैं।

7- जंगल में धूम्रपान या कैम्प फायर न करें।

8- पार्क में सफारी के दौरान किसी भी जगह अपने वाहन से न उतरें, सिवाय इसके कि इसकी अनुमति है। ये आपकी अपनी सुरक्षा और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए है।

9- पार्क चिड़ियाघर नहीं है; इसलिए हर जगह वन्यजीव देखने की उम्मीद न करें और परेशान ना हों।
10- अगर आपको बाघ न दिखे तो निराश न हों। कई अन्य दिलचस्प जीव हैं जिन्हें देखा और संजोया जा सकता है।

11- पार्क में शराब पीने और मांसाहारी भोजन करने की अनुमति नहीं है।

12- पार्क को प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग करें। पार्क के अंदर, कृपया अपना पूरा गैर-बायोडिग्रेडेबल कूड़े (टिन के डिब्बे, प्लास्टिक, कांच की बोतलें, धातु की पन्नी आदि) प्रदान किए गए बैग में डालें और बाहर जाते समय इसे फेंक दें।

Next Post

Amarnath Yarta 2023: अमरनाथ यात्रा के लिए जल्द शुरू होंगे पंजीकरण

Sat Mar 25 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Amarnath Yarta 2023: जम्मू-कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। हालांकि अभी यात्रा के लिए पंजीकर शुरू नहीं हुए हैं, उम्मीद है कि जल्द ही पंजीकरण भी शुरू कर दिए […]

You May Like