ISRO UPDATE:
- भारत ने स्पेस सेक्टर में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है
- भारत का सोलर मिशन ‘आदित्य L1′ अपने लक्ष्य L-1 पॉइंट पर पहुंच गया है
- पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने इस कामयाबी के लिए बधाई दी है
नई दिल्ली: भारत ने स्पेस सेक्टर में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत का पहला सोलर मिशन ‘आदित्य L1’ अपने लक्ष्य पर पहुंच गया है। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने इसे कमांड देकर L1 पॉइंट की हेलो ऑर्बिट पर पहुंचा दिया है। यान को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के ‘लैग्रेंज प्वाइंट 1’ (एल 1) के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बड़ी कामयाबी के लिए देश को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की। भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य-एल1 अपने गंतव्य तक पहुंच गई है।
उधर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘ भारत के लिए यह साल शानदार रहा। पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, टीम ISRO द्वारा लिखी गई एक और सफलता की कहानी।
ISRO के सौर मिशन आदित्य-L1 के हेलो ऑर्बिट में प्रवेश करने पर ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत संतुष्टिदायक है क्योंकि यह एक लंबी यात्रा का अंत है। लिफ्ट-ऑफ से लेकर अब तक 126 दिन बाद यह अंतिम बिंदु पर पहुंच गया है।
उधर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने आदित्य एल 1 की कामयाबी पर इसरो के वैज्ञानिकों और देशवासियों की बधाई दी है।