भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर, महज 2 दिन में निपटा दूसरा मैच

टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर अद्भुत प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया

India vs South Africa 2nd test match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर संपन्न हो गई। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की जीत हुई थी, जबकि दूसरे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया, मगर ये मैच दो दिन में समाप्त हो गया और इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 7 विकेट से जीत लिया।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुल 642 गेंदें फेंकी गई। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये ऐसा पहला टेस्ट मैच रहा है जिसमें सबसे कम गेंदें फेंकी और मैच का नतीजा आ गया। इससे पहले साल 1932 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 656 गेंदें फेंकी गई थी। अब 92 साल के बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और भारत-साउथ अफ्रीका के नाम पर किसी टेस्ट में सबसे कम गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड
कायम हो गया।

Next Post

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी की शीतकालीन चारधाम यात्रा का असर, सरकार ने लिया एक्शन

Fri Jan 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पर्यटन सचिव से मिले चारधाम महापंचायत के पदाधिकारी, शीतकालीन पूजा स्थलों का होगा प्रचार-प्रसार Dehradun News: ज्योतिपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की चार धाम शीतकालीन पूजा स्थलों की यात्रा का असर होने लगा है। अगर सब […]

You May Like