दिल्ली डेस्क: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने चाणक्यपुरी में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहाड़ी शैली में निर्मित यह भवन प्रदेश की अद्वितीय कला, वास्तुकला और संस्कृति का प्रतीक है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित रूप से इस भवन के बनने से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले प्रदेशवासियों को ठहरने की उचित सुविधा मिलेगी और उन्हें घर जैसा अनुभव मिलेगा।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में सख्त नकलरोधी कानून से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आई है और गरीबों बेटे-बेटियों के सरकारी नौकरी का स्वप्न साकार हो रहा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश की डेमोग्राफी से बदलाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए सख्त धर्मांतरण कानून बनाया गया है साथ ही शीघ्र ही प्रदेश में सख्त भू कानून भी लाया जाएगा।