
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आइस स्केटिंग रिंक के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण कर उत्तराखण्ड को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ा दिया है।
यह रिंक पिछले 12 वर्षों से बंद पड़ा था, लेकिन अब इसका नवीनीकरण अत्याधुनिक तकनीकों और सुविधाओं के साथ किया गया है, जिससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आइस स्केटिंग प्रतियोगिताओं के आयोजन की संभावनाएं और भी प्रबल होंगी।
इस रिंक की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 1 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है, जिससे न सिर्फ ऊर्जा की बचत होगी बल्कि इस आधुनिक रिंक को संचालित करने के लिए बिजली की खरीद भी नहीं करनी पड़ेगी।
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास राज्य में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाना है जिससे उत्तराखण्ड को खेल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस रिंक में खेल कौशल के विकास के साथ युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और राज्य की खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।