Gangotri Dham: कैसे पहुंचे गंगोत्री धाम, गंगोत्री पहुंचने का सबसे अच्छा समय कौन सा है

Gangotri Dham: गंगोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है। गंगोत्री धाम में मां गंगा की पूजा होती है, यहां पर मां गंगा का एक भव्य मंदिर है। गंगोत्री मंदिर भागीरथी नदी के किनारे पर स्थित है। मंदिर से कुछ दूरी पर भागीरथी नदी बह रही है, जिसके किनारे पर तीर्थ यात्रियों के स्नान के लिए घाट बनाए गए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी बह रही है यहां पर गंगा नहीं है, भागीरथी नदी देवप्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है, जहां से आगे ये गंगा कहलाती है। इस तरह से गंगा नदी में भागीरथी, अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल मिलता है। मगर हिंदू धर्म में तो गंगा के द्वारा गौमुख ही माना गया है, सभी ये मानते हैं कि गंगा गोमुख से ही निकली है और हर की पैड़ी पर पहुंचने पर इसका जल और भी पवित्र हो जाता है।

गंगोत्री धाम उत्तराखंड के चार धाम में से एक पवित्र तीर्थ स्थल है। हर साल 6 महीने के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खुलते हैं, अक्षय तृतीय के दिन हर साल गंगोत्री मंदिर के कपाट या द्वार खोल दिए जाते हैं, यहां पर मां गंगा की मूर्ति को स्थापित कर दिया जाता है ,जिसके बाद 6 महीने तक गंगोत्री मंदिर में ही मां गंगा की पूजा-अर्चना और तीर्थ यात्री दर्शन करते हैं।

कैसे पहुंचे गंगोत्री धाम

गंगोत्री धाम पहुंचने के लिए सीधा सड़क मार्ग बना हुआ है, पिछले कुछ के दौरान सड़क को काफी चौड़ा कर दिया गया है इसलिए अब गंगोत्री धाम पहुंचना और भी आसान हो गया है। मगर चारधाम यात्रा के दौरान मई और जून महीने में तीर्थ यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है इसलिए इन दिनों में रोड पर अक्सर जाम मिलता है। गंगोत्री धाम का सबसे निकटतम हवाई अड्डा देहरादून में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट है, जो उत्तरकाशी मुख्यालय से लगभग 200 किमी दूर है। देहरादून हवाई अड्डे से गंगोत्री तक टैक्सी और बस सेवाएँ उपलब्ध हैं। वहीं हरिद्वार या ऋषिकेश तक रेल से आकर भी यात्री आगे की यात्रा कर सकते हैं।

गंगोत्री धाम में दर्शन के सबसे अच्छा समय

गंगोत्री धाम आने के लिए सबसे अच्छा समय (best time to reach Gangotri) बरसात खत्म होते ही यानी के 15 सितंबर के अक्टूबर महीने जिस दिन गंगोत्री धाम के कपाट बंद होते हैं तब तक है। क्योंकि पिछले कुछ साल के दौरान यात्रा शुरू होते ही मई और जून महीने में तीर्थ यात्रियों की काफी भीड़ रहती है।

जुलाई महीने से बारिश शुरू हो जाती है और 15 सितंबर तक उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश होने का सिलसिला जारी रहता है इसलिए बरसात के दिनों में यहां पर लैंडस्लाइ़ड की घटनाएं काफी होती है जिस वजह से तीर्थ यात्रियों को यात्रा को टालने की सलाह दी जाती है।

गंगोत्री धाम के सबसे पास रेलवे स्टेशन

ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून में रेलवे स्टेशन हैं। उत्तरकाशी से निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश (लगभग 100 किमी) दूर है। ऋषिकेश से गंगोत्री बस या टैक्सी से पहुंचा जा सकता है।

सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे गंगोत्री धाम

गंगोत्री धाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 108 पर स्थित है। राज्य परिवहन की बसें उत्तरकाशी और ऋषिकेश (200 किमी) के बीच नियमित रूप से चलती हैं। स्थानीय परिवहन संघ और राज्य परिवहन की बसें और टैक्सी ऋषिकेश से उत्तरकाशी और देहरादून से उत्तरकाशी, हरिद्वार से उत्तरकाशी के बीच नियमित रूप से चलती है। यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून से गंगोत्री पहुंच सकते हैं।

Next Post

Yamunotri Dham: कैसे पहुंचे यमुनोत्री धाम, यमुनोत्री पहुंचने का सबसे अच्छा समय कौन सा है

Sat May 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Yamunotri Dham: यमुनोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है। यमुनोत्री धाम में मां यमुना की पूजा होती है, यहां पर मां यमुना का एक भव्य मंदिर है। यमुनोत्री मंदिर यमुना नदी के किनारे पर स्थित […]

You May Like