
Char Dham Yatra Green Card: अगर आप उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर अपने कमर्शियल वाहन के लिए ग्रीन कार्ड जरूर बनवा लें। तभी आप चारधाम की यात्रा पर अपने कमर्शियल वाहन को ले जा सकेंगे। क्योंकि चारधाम यात्रा पर कमर्शियल वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड (Green card is mandatory only for commercial vehicles) बनवाना जरूरी है।

अगर आपको अपने वाहन का ग्रीन या ट्रिप कार्ड बनवाना है तो आप https://greencard.uk.gov.in/NewGreencardApplication इस वेबसाइट पर जाकर ये काम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने वाहन का नंबर डालना होगा। फिर अपने वाहन की चेसिस के आखिर के 5 नंबर डालने होंगे, कैप्चा को भरने के बाद आपको जानकारी सब्जमिट कर देनी होगी।
अगर आप चारधाम यात्रा पर अपने प्राइवेट वाहन से आ रहे हैं तो उसके लिए आपको पंजीकरण करवाते समय अपने वाहन की जानकारी देनी होगी, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। प्राइवेट वाहन के लिए ग्रीन कोर्ड बनवाने की कोई जरुरत नहीं है।
चारधाम यात्रा पर ग्रीन कार्ड सिर्फ कमर्शियल वाहनों के बनवाना जरूरी है। जबकि प्राइवेट वाहनों के लिए इसकी कोई जरुरत नहीं है।
चारधाम यात्रा के लिए कैसे बनवाएं ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड (How to get Green Card and Trip Card for Chardham Yatra)
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और ग्रीन कार्ड बनवाने की पूरी विधि जान लें
https://greencard.uk.gov.in/GreenCard/Applicant%20User%20Manual.pdf