Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होने वाली है। चारधाम यात्रा पर आने वाले व्यावसायिक (commercial vehicle) वाहन स्वामी देश में कहीं से भी ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने इसके लिए www.greencard.uk.gov.in पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर जाकर वाहन स्वामी अपने वाहन का ग्रीन कार्ड बनवा सकते हैं।
पर्यटन विभाग की यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाली वेबसाइट पर भी ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। फीस जमा करने के बाद आवेदकों को ये ग्रीन कार्ड (Green Card) वाहन की फिटनेस कराने के बाद जारी होंगे। इसके लिए वाहन को उत्तराखंड में प्रवेश के बाद किसी भी नजदीकी आरटीओ अथवा एआरटीओ कार्यालय में वाहन की फिटनेस की जांच करानी होगी।
22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा
प्रदेश में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को अनिवार्य रूप से ग्रीन कार्ड बनाना होता है। ग्रीन कार्ड तभी बनता है, जब वाहन चालक अपने सभी दस्तावेज और वाहन फिटनेस की जांच करा लेता है। सभी कुछ सही पाए जाने पर ही ग्रीन कार्ड जारी होता है।
पिछले साल 22 हजार वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी किए गए थे। इनमें 12 हजार कार्ड राज्यों के वाहनों और आठ हजार कार्ड दूसरे राज्य के वाहनों को जारी किए गए थे। इस साल भी ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य तीन अप्रैल से शुरू हो चुका है। इस बार ग्रीन कार्ड पोर्टल में कुछ संशोधन किए गए हैं। इसके तहत आल इंडिया और अस्थायी परमिट का विवरण अपने आप ही वाहन पोर्टल से मिल जाएगा।
पोर्टल पर ही ट्रिप कार्ड में निरस्तीकरण व संशोधन हो सकेगा। पोर्टल पर ही प्रदूषण प्रमाण पत्र तथा बीमा स्कैन कर अपलोड करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही चेकपोस्ट पर आनलाइट एंट्री व एक्जिट की व्यवस्था भी की गई है। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए छोटे वाहनों से 450 और बड़े वाहनों से 650 रुपये शुल्क लिया जा रहा है।
ग्रीन कार्ड के लिए बनाया जा रहा मोबाइल एप इस बार परिवहन विभाग ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड के लिए मोबाइल एप भी बना रहा है। इससे व्यावसायिक वाहन स्वामी मोबाइल से ही ग्रीन कार्ड बना सकते हैं। इस एप पर अभी कार्य चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे लांच कर दिया जाएगा।