
लोकेशन धारचूला, उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के 14 गांवों में भारी बर्फबारी हुई है। पिछले कई दिनों से रुक रुककर बर्फबारी होने का सिलसिला जारी है। जिस वजह से सोबला-ढाकर सड़क बंद हो गई है। चलखूम में 40 मीटर लंबा और 10 मीटर ऊंचा ग्लेशियर सड़क पर आ गिरा है, जिसे हटाने का काम जारी है। इसके अलावा गलछिन, युसुंग और वोरुंग में ग्लेशियर वाली जगहों पर भारी मात्रा में बर्फ जमा है।
सड़क बंद की सूचना मिलने पर बीआरओ टीम मौके पर पहुंच गई है और सड़क को खोलने का सिलसिला जारी है। चलखूम में करीब चालीस मीटर लंबा और दस मीटर ऊंचाई तक ग्लेशियर आया है। मौसम ठीक रहा तो चार-पांच दिन में सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। यानि साफ है कि अभी इस मार्ग को खुलने में 4 से 5 दिन का समय लग सकता है। तब तक इस मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

उधर व्यास घाटी के ग्राम बुदि, छियालेख, गर्ब्यांग, नपलचू और गुंजी के बीच सड़क पर तीन फुट से अधिक बर्फ पड़ने से आवाजाही बंद है। कुछ जगहों पर भारी बर्फ के कारण सड़क भी नहीं दिख रही है। बीआरओ के 65 आरसीसी ग्रिफ के अधिकारी जेसीबी से सड़क खोलने में जुटे हैं।