Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान हरीश रावत ने उत्तराखंड की बेटी और छावला केस पीड़ित के मामले में बातचीत की। हरीश रावत ने कहा कि छावला केस में राज्य की क्या भूमिका हो सकती है और राज्य सरकार क्या कर सकती है इसके संबंध में सुझाव दिए हैं।
फरवरी, 2012 में दिल्ली के छावला इलाके में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या कर दी गई थी। मामले में पीड़ित पक्ष ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ एक समीक्षा याचिका दायर की है।
सुप्रीम कोर्ट ने पलटा था मौत की सजा का फैसला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते 7 नवंबर को दिए फैसले में तीनों दोषियों को बरी करने का आदेश दिया था। जबकि इस मामले में निचली अदालत और दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी।