हरीश रावत की अनिल बलूनी से मुलाकात, छावला केस के संबंध में मुलाकात

Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान हरीश रावत ने उत्तराखंड की बेटी और छावला केस पीड़ित के मामले में बातचीत की। हरीश रावत ने कहा कि छावला केस में राज्य की क्या भूमिका हो सकती है और राज्य सरकार क्या कर सकती है इसके संबंध में सुझाव दिए हैं।

फरवरी, 2012 में दिल्ली के छावला इलाके में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या कर दी गई थी। मामले में पीड़ित पक्ष ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ एक समीक्षा याचिका दायर की है। 

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा था मौत की सजा का फैसला 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते 7 नवंबर को दिए फैसले में तीनों दोषियों को बरी करने का आदेश दिया था। जबकि इस मामले में निचली अदालत और दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी।

Next Post

Snow Fall: उत्तराखंड में कई स्थानों पर बर्फबारी

Fri Dec 30 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई साल से पहले ही उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बर्फबारी हुई है। मुंस्यारी में सीजन की पहली बर्फबारी है जिसे देखने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं। उधर बद्रीनाथ धाम में […]

You May Like