Haridwar Flood Situation : हरिद्वार जिले के मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लक्सर से होकर गुजर रही पथरी नदी का जलस्तर पिछले कुछ घंटों के दौरान बहुत तेजी से बढ़ा है, जिस वजह से पुलिस प्रशासन ने लोगों को आगाह करना शुरू कर दिया है। पुलिस की तरफ से लोगों से कहा गया है कि फिलहाल नदी किनारों से दूर रहे और कोई भी व्यक्ति नदी किनारे पर जाने की कोशिश ना करें क्योंकि नदी का जलस्तर पल पल बढ़ रहा है।
पथरी इलाके में नदी रौद्र रूप में बह रही है। जिसके चलते पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने अलाउंसमेंट कर लोगों को पथरी रोह के आसपास ना जाने की हिदायत दी है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न जाने की अपील की है। (रिपोर्ट, श्याम राठी)