हरिद्वार गंगा दीप महोत्सव: धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर से दीवाली जैसा नजारा नजर आया। हर की पैड़ी पर दीप महोत्सव का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने गंगा की पूजा अर्चना एंव गंगा आरती में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने मां गंगा से प्रदेश की सुख समृद्धि एवं तरक्की की कामना की। इस दौरान हर की पैड़ी स्थित पुलिस चौकी का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी में राज्य की परंपरा आध्यात्मिकता और नैसर्गिकता, सनातन संस्कृति, श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम , कुंभ कलश, भगवान शिव, मां गंगा पर आयोजित हुए ड्रोन शो का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा बस हादसे पर दुख जताया और मृतकों की याद में एवं राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ में दीप प्रज्वलित किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरिद्वार के 50 घाटों में लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए गए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज का दिवस मां गंगा को प्रणाम कर संकल्प लेने का दिवस है। राज्य रजत जयंती वर्ष मना रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक बताया था। इस दशक को बनाने के लिए हर उत्तराखण्डी आगे बढ़कर अपना योगदान देगा। राज्य सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने लिए हर पल राज्य के विकास को समर्पित कर रही है। भजन संध्या में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में यह नई शुरुआत हो रही है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा एवं हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज उत्तराखण्ड ने कई क्षेत्रों में देश के सर्वोच्च राज्यों में स्थान बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा हमारे जीवन का आधार है। सनातन संस्कृति का प्रमुख अंग है। हमें गंगा की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है। स्वच्छता के प्रयासों में सरकार के साथ आमजन की भी सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा हरिद्वार के लोग मां गंगा की स्वच्छता में अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं।