Haldwani CM Pushkar Dhami: मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 35.58 करोड़ की लागत से बने 28 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने तीन करोड़ की लागत से बने लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में अमृत योजना के तहत सबसे बड़ा सीवर प्लांट हल्द्वानी शहर में प्रारम्भ हो जाने से गौलानदी को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा यह प्लांट स्वच्छ व स्वस्थ प्रदेश की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सीएम धामी ने कहा कि गंगा नदी के साथ ही प्रदेश की सभी नदियों के प्रदूषण को समाप्त कर नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार अहर्निश कार्यरत है।