
Char Dham Yatra 2025 : उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) बाबा केदार के द्वार पहुंचे। इस मौके पर राज्यपाल ने केदारनाथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किए।
केदारनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि)
इसे लेकर राज्यापाल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, दिव्य धाम श्री केदारनाथ धाम की पावन भूमि पर पहुँचकर भगवान केदारेश्वर के दर्शन एवं पूजा करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
देवाधिदेव महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना कर उत्तराखंड की समृद्धि, सुख-शांति और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। यह अलौकिक अनुभव, सदैव की तरह असीम शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला रहा।
राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर की आराधना
इसके साथ ही राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) बदरीनाथ धाम भी पहुंचे। जहां राज्यपाल ने बद्रीविशाल की आराधना की। राज्यपाल ने अपनी बदरीनाथ यात्रा को लेकर कहा कि चारधाम यात्रा के प्रमुख धामों में से एक, पवित्र श्री बद्रीनाथ धाम में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।

आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत इस दिव्य धाम में दर्शन कर मन को अपार शांति और श्रद्धा की अनुभूति हुई। श्री बद्रीविशाल के श्रीचरणों में देश एवं प्रदेश की समृद्धि, सुख-शांति तथा सभी नागरिकों के कल्याण हेतु प्रार्थना की। यह अनुभव मेरे लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा।