
देहरादून: भारत ने बुधवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में 7 जगह पर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, मुरीदके समेत अलग-अलग इलाकों में 9 आतंकियों के ठिकानों पर ये कार्रवाई हुई है। इंडियन एयर फोर्स की इस कार्रवाई की देशभर में तारीफ हो रही है। उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि गर्व है हमें अपनी भारतीय सेना पर! भारत माता की जय!।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने लिखा कि आतंक के खिलाफ हमारी वीर सेना का प्रचंड प्रहार। हर कदम देश के लिए, हर सांस मातृभूमि के नाम।