Roorkee: इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ हरदा का सत्याग्रह, किसानों के बकाया की मांग

Roorkee News: इकबालपुर चीनी मिल के खिलाफ हरीश रावत ने 24 घंटे का धरना दिया। हरीश रावत के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे। इनमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करणा माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद थे।

हरीश रावत का आरोप है कि सरकार की सह के चलते ही इकबालपुर चीनी मिल किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है। जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश है। उनके तमाम कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए सरकार को जगाने एवं किसानों को हक दिलाने वह आंदोलन कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी किसानों से इस धरने में शामिल होने के लिए कहा।

Next Post

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम की यात्रा पर 15 दिन में 2 लाख यात्री पहुंचे

Tue May 9 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Kedarnath Yatra 2023: 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हुई थी। यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक केदारनाथ धाम में 2 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन के आंकड़ों […]

You May Like