Uttarakhand Flood: ऊधमसिंहनगर जिले में शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि नदियां उफान मारकर बह रही है और कुमाऊं के हल्द्वानी और ऊधमसिंहनगर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक पूरे कुमाऊं में रेल अलर्ट जारी कर रखा है। उधमसिंह नगर में पिछले 24 घंटे में बरसी आसमानी आफत ने खटीमा और सितारगंज में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। घर-खेत जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन ने राहत बचाव के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को तैनात कर दिया है। खटीमा क्षेत्रान्तर्गत चकरपुर में SDRF टीम ने जलभराव हुए क्षेत्र से करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया है। बोट के जरिए इन लोगों को सुरक्षित स्थानों तक लेकर आया गया।
उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं। कई जगह जलभराव ने लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है। सबसे ज्यादा असर कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर जिले में हुआ। यहां पिछले 24 घंटे में सामान्य से 1120 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
ऋषिकेश से बैकअप के तौर पर गयी टीम उधमसिंहनगर पहुँची और रेस्क्यू शुरू कर दिया। रेस्क्यू टीम ने अरविन्दनगर में रेस्क्यू शुरू कर दिया है। चम्पावत के बनबसा में अभी तक 110 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। SDRF की 5 टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। उधमसिंहनगर और चंपावत में अभी तक SDRF द्वारा 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। मौके पर आर्मी और NDRF भी पहुँच चुकी है। अब जिनके साथ SDRF द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।