*वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानी और उनसे होने वाले लाभ किए जा रहे साझा*
*नए कानून के मुताबिक हिट एंड रन मामलों में दी गई आवश्यक जानकारी*
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में दिनांक-16.01.2025 से दिनांक-15.02.2025 तक 35वें सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। यातायात निदेशालय के आदेश क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के निर्देशन में 35वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस हरिद्वार/सीपीयू0 हरिद्वार द्वारा निम्नलिखित सुड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किये गयेः-


1- भीमगोडा बैरियर पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऑटो विक्रम, ई रिक्शा यूनियन चालकों एवं राह चलते राहगीरों को रोक कर के हिट एंड रन कानून के संबंध में संबंध में उचित जानकारी प्रदान की गई


उन्हें गोल्डन आवर के विषय में बताया गया। उनको दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने हेतु तीन सवारी न चलने हेतु सीट बेल्ट का प्रयोग तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करने व शराब पीकर वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।


2- 35वें सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम में उ0नि0 सीपीयू मनोहर सिंह एवं यातायात अपर उ0नि0 रामवीर सिंह के द्वारा टैक्सी/मैक्सी कैब, आटो, विक्रम, ई रिक्शा व बस चालकों को यातायात नियमों के साथ साथ हिट एण्ड रन के मामलों में होने वाली कार्यवाही एवं उसके परिणाम से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।

3- 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जटवाडा पुल ज्वालापुर हरिद्वार में उप निरीक्षक यातायात मोहित रौथाण, उप निरीक्षक सीपीयू0 पवन नौटियाल द्वारा टेंपो, रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी/यातायात नियमों के साथ साथ हिट एण्ड रन के मामलों में होने वाली कार्यवाही एवं उसके परिणाम से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।