
उन्होंने कहा कि अगर फॉर्म 6 भरने में कोई परेशानी होती है तो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने कहा कि जीवन का आनंद छात्र होने में है और ज्यादा से ज्यादा पुस्तकों को पढ़ने का सुझाव भी दिया, कहा कि कोई भी पुस्तक चाहे वो साहित्य हो, विज्ञान की हो या फिर कोई भी विषय की हो उसे पढ़ना चाहिए और आज के टेक्नोलॉजी के दौर में पुस्तक और टेक्नोलॉजी में समन्वय बनाकर उसका फायदा उठाना चाहिए। छात्र छात्राओं को डिसिप्लीन बनाए रखने और अपने गुरुओं और बड़ों का सम्मान करने की भी सलाह दी और अपनी ज्ञान अर्जित करने की संस्कृति को हमेशा याद रखते हुए हर समय कुछ नया सीखने की सलाह भी दी। उन्होंने अपने प्रिय मित्रों को पुस्तक भेंट करने का सुझाव देते हुए पुस्तक और मित्रता का महत्व भी समझाया।

अंत में उन्होंने किताबों की वर्तमान स्थिति के बारे में बात करते हुए गुलज़ार साहब की बेहद खूबसूरत कविता ‘बड़ी बेचैन रहती हैं किताबें’ सुना कर विश्व पुस्तक दिवस को यादगार बनाते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर इलेक्शन कमीशन ने छात्र छात्राओं के रजिस्ट्रेशन भी करवाए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, कैम्पस डायरेक्टर डॉ. हेम चंद्र पाण्डेय, SWEEP के LSM पिथौरागढ़ डॉ. राकेश वर्मा, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी वैभव काण्डपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली आदि उपस्थित रहे।