*पुलिस लाइन रोशनाबाद में सैल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित*
*एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं, महिला पुलिसकर्मियों एवं युवतियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर*
*उपस्थित जन को नशा, साईबर फ्रॉड सहित विभिन्न विषयों में भी किया गया जागरुक*
हरिद्वार। ए.डी.जी. वी. मुरगेशन के निर्देश एवं एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक दिवसीय सैल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।




इसके अतिरिक्त जनपद में बढते ड्रग्स के प्रचलन व साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु साईबर सैल व ए.एन.टी.एफ. टीम द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु जानकारी प्रदान की गयी
व बताया गया कि साईबर के माध्यम से अपराध कैसे हो सकता है और उसकी रोकथाम कैसे की जाती है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रभारी महिला हेल्पलाईन उ0नि0 अनिता शर्मा, उपनिरीक्षक नीलम, पीएमएस पुलिस लाईन की प्रधानाचार्य ममता तोमर,
है0का0 सुनील, हे0का योगेश कैंथोला, है0का0 नीरज, का0 पंकज रावत, म0का0 आंचल मनवाल, म0का0 रूपा व म0का0 दीपा, म0का0 शोभा व म0का0 रितू व जनपद के समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।