Joshimsth Earthquake: जोशीमठ में आपदा के संकट के बीच भूकंप ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। भूकंप का केंद्र भले ही नेपाल में रहा हो मगर उसके झटके उत्तराखंड के तमाम शहरों में महसूस किए गए। खासकर चमोली जिले में, जिसके एक धार्मिक शहर जोशीमठ इस समय आपदा प्रभावित है। चमोली जिले में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। करीब 5 सेकंड तक धरती हिलती रही, आपदा राहत शिविरों में रह रहे लोग घबरा गए। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र काफी संवेदनशील है। जिसका कुछ क्षेत्र सिस्मिक जोन 5 में आता है। सिस्मिक जोन 5 में वो क्षेत्र आते हैं जहां पर 8 से 9 तीव्रता वाले भूकंप आने की आशंका रहता है।
सिस्मिक जोन 5 में नॉर्थ-ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई क्षेत्र, गुजरात का कच्छ समेत देश के कई क्षेत्र आते हैं। वैज्ञानिक मानते हैं कि छोटे छोटे भूकंप आना घबराने की बात नहीं है, मगर इस समय खतरा इसलिए ज्यादा है क्योंकि जोशीमठ शहर में घरों में दरारें आई हुई हैं। ऐसे में छोटी सी हलचल भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।