wifi Seva: शोपीस बनकर रह गई डिजिटल इंडिया स्कीम, काम नहीं करते wifi

Digitial India Scheme: डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत ग्राम सभाओं को डिजिटाइज़ बनाने के लिए शुरू की गई वाईफाई सेवा काम नहीं कर रही है। लक्सर ब्लॉक के ज्यादातर गांव का यही हाल है। गांव में जहां-तहां वाईफाई तो लगे दिख जाएंगे मगर वह काम ही नहीं करते हैं। ताजा मामला हुसैनपुर ग्राम सभा के हुसैनपुर गांव का है जहां पर लगे वाईफाई शुरू ही नहीं हो पाए हैं। इन वाईफाई को लगे कई साल का वक्त बीत गया है मगर ग्रामीणों को नहीं पता यह कब संचालित होंगे और उन्हें इनका फायदा किस रूप में मिलेगा।

ग्रामीण क्षेत्र में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देने के लिए डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत वाईफाई लगाए गए थे। Wi-Fi सोलर पैनल के जरिए काम करते हैं। मगर यह योजना शोपीस बनकर रह गई है।

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई शिकायत

वाईफाई काम नहीं कर रहे हैं इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Next Post

Laksar News: नगर पालिका ने नहीं जलाए अलाव, सर्द मौसम में गरीब बेहाल

Wed Jan 18 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Laksar City News: सर्दी सितम ढा रही है मगर लक्सर शहर में अभी तक कहीं पर भी अलाव जलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से बार-बार दावे किए जाते हैं किस शहर में […]

You May Like