

Dharchula Badal Fata: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटा है। जा रहा है कि तहसील धारचूला के गूंजी और काला पानी को जोड़ने वाला पुल बादल फटने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

धारचूला तहसील के गुंजी और कालापानी को जोड़ने वाला पुल कल देर रात 8 बजे नाचती नाले में बादल फटने से बह गया है ग्रामीणों ने बताया कि गूंजी और कालापानी को जोड़ने वाला सिमेंटेड पुल के बह जाने से सीमा से संपर्क कट गया है । जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है।