CM धामी ने किया हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम का शुभारंभ, 13 हजार स्कूलों में चलेगा कैंपेन

Dettol School Hygiene Education Program:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में डेटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम उत्तराखंड (Dettol School Hygiene Education Program Uttarakhand) का शुभारंभ किया। डेटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम प्रदेश के सभी 13 हजार प्राथमिक स्कूलों में चलाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी (Director General of Education Banshidhar Tiwari) और डायरेक्टर एक्सटर्नल अफेयर्स एवं पार्टनरशिप, एसओए, रेकिट रवि भटनागर के मध्य एमओयू भी साइन किया गया है।

डेटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम उत्तराखंड का शुभारंभ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डेटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम से बच्चों में स्वच्छता के प्रति और दैनिक व्यवहार में परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में व्यक्तिगत, स्कूलों, घरों और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना जरूरी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जन्म से 6 साल की आयु तक बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास सबसे तेज होता है। जीवन के शुरुआती चरण में बच्चों को जो अनुशासन मिलता है, उसी का अनुसरण कर बच्चे आगे बढ़ते हैं। आने वाले 25 साल देश का अमृतकाल के होंगे और आज के ये बच्चे 25 साल बाद देश के कर्णधार होंगे, इसलिए इन्हें सही दिशा देना जरूरी है।

Next Post

Pushkar Dhami: सीएम धामी ने शहीद चंद्रशेखर को दी श्रद्धांजलि

Wed Aug 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हल्द्वानी न्यूज: सियाचिन में 1984 में मेघदूत ऑपरेशन में शहीद हुुए लांस नायक चंद्रशेखर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लांसनायक चन्द्रशेखर हर्बोला के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित […]

You May Like