डिटेक्टिव देवव्रत गोस्वामी का जलवा कायम, जासूसी के कामों के लिए दिल्ली में मिला सम्मान

Dehradun News: हम सब ये तो जानते हैं कि किसी भी देश में एक खुफिया तंत्र होता है जो अपने तरीके से देश विरोध गतिविधियों के बारे में बेहद ही खुफिया तरीके से जानकारी एकट्ठा करता है, इस टीम के लोग आम लोगों के बीच ही रहते हैं जानकारी एकट्ठा करते हैं मगर किसी को पता नहीं चलता है कि वो लोग कौन हैं और उनकी पहचान क्या है। इसे ही जासूसी का भी नाम दिया गया है। हिंदुस्तान में RAW, IB जैसी कई खुफियां एजेंसियां हैं जो पिछले कई सालों से सक्रिय रहकर काम कर रही हैं।

ये तो बता हुई सरकारी सिस्टम की, मगर क्या आपको पता है कि इसी तरह से प्राइवेट जासूस भी होते हैं जो आम लोगों के बीच रहकर जानकारी एकट्ठा करते हैं और अपने क्लाइंट की जरुरत के मुताबिक उन्हें सुविधाएं प्रदान करते हैं। चलिए आज हम आपको ऐसे ही एक जासूस के बारे में बताने जा रहे हैं। इनका नाम है देवव्रत गोस्वामी।

महज कुछ ही साल के भीतर देवव्रत गोस्वामी ने हिंदुस्तान में बड़ी पहचान बनाई है, देवव्रत देहरादून में एक प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी चला रहे हैं, उनके काम करने का तरीका लोगों को इतना पसंद आता है कि अब वो कई राज्यों में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनकी इसी खूबी की बदौलत ही देवव्रत को दिल्ली में एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल डिटेक्टिवस एंड इन्वेस्टीगेटर इन इंडिया सम्मान से नवाजा है। उत्तराखंड के देवव्रत गोस्वामी को प्राइवेट इन्वेस्टीगेशन और जासूसी के कामों के लिए दिल्ली के पी.एच.डी हाउस सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान दौरान फॉर्मर डायरेक्टर ऑफ़ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन, फॉर्मर कमिश्नर दिल्ली भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य मेहमानों को देवव्रत को उनके काम के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद मेहमानों ने देवव्रत के काम की सराहना की और उनसे उम्मीद जताई कि वे इसी तरह से आगे भी पूरी मेहनत और लगन के साथ जासूसी के काम को करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग राज्यों से कई और जासूस भी मौजूद थे, जो अपने क्षेत्रों में क्राइम की घटनाओं में पुलिस का साथ देकर बड़े से बड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए मदद करते हैं, दिल्ली में हुए इस कॉन्क्लेव में उत्तराखंड के देवव्रत गोस्वामी भी मौजूद रहे जिनके कामों के चलते एसोसिएशन ने सम्मानित किया।

भूत-प्रेत और आत्माओं पर भी काम कर रहे देवव्रत

देवव्रत गोस्वामी जासूसी के साथ ही भूत प्रेत और पैरा नॉर्मल पर भी काम कर रहे हैं, उनके पास ऐसे कई गैजेट्स मौजूद हैं जो भूतिया जगह पर भूतों के होने की वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल करते हैं, अब तक कई न्यूज चैनल उनकी मदद से भूतिया जगह पर शो भी बना चुके हैं। हालाही में नेशनल न्यूज चैनल न्यूज 18 ने देवव्रत के साथ हिमाचल में एक शो किया था जिसे लोगों ने खूब सराहा था।

Next Post

Jaswant Singh Rawat: भारत का जांबाज जिसके नाम से कांपते हैं चीनी सैनिक !

Sat Aug 19 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Jaswant Singh Rawat: इस दुनिया से जाने के बाद भी क्या किसी के अंदर ऐसी देशभक्ति हो सकती है कि वो मरने के बाद देश की रक्षा करता है। क्या ये मुमकिन है कि एक अकेला शख्स […]

You May Like