दिल्ली से दून एक्सप्रेसवे के निर्माण में तेजी, गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली और देहरादून के बीच बनने जा रहे नए एक्सप्रेसवे (Delhi Doon expressway) निर्माण की रफ्तार तेज हो गई है। हालाहि में इसे लेकर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Tweet on expressway) ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली दून पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (peripheral expressway के निर्माण की गति की जानकारी देकर शुभकामनाएं भी दी है। नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक्सप्रेसव के लिए बनने जा रहे टनल से वाइल्ड लाइफ को सुरक्षा मिलेगी। गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक बार जबकि एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा तो दिल्ली से देहरादून के बीच की बीच सफर के दौरान लगने वाला समय 6 घंटे से घटकर ढाई घंटे रह जाएगा। तो वहीं दिल्ली से हरिद्वार के बीच सफर का समय 5 घंटे से घटकर महज 2 घंटे रह जाएगा।

फिलहाल दिल्ली देहरादून मार्ग पर डाट काली मंदिर के पास सुरंग का काम तेजी से चल रहा है। इस रोड को इस तरह से बनाया जा रहा है कि जिससे वाइल्डलाइफ को कोई नुकसान ना पहुंचे।

आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पीएम मोदी ने इस नए हाइवे का शिलान्यास किया था। पीएम मोदी तब देहरादून पहुंचे थे और उत्तराखंड को एक साथ 18 हजार करोड़ रुपये की घोषणाओं की सौगात दी थी।

कैसे होगा दिल्ली से दून एक्सप्रेस-वे
ये हाइवे ना सिर्फ एक आम सड़क की तरह से होगा बल्कि इस पर सफर करना रोमांचकारी होगा। इस पर कई जगह एलिवेटेड ब्रिज बनेंगे। जिससे कहां भी वाहनों को रुकना नहीं पड़ेगा। साथ ही इस पर कहीं पर भी कोई रेड लाइट नहीं होगा। इस पर एंट्री लेने के लिए भी चुनिंदा जगह पर इंटरचेंज बनाए जाएंगे, जिससे रोड पर आम ट्रैफिक की भीड़ नहीं होगी।

दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे

कहां से शुरू होगा दिल्ली से दून एक्सप्रेस-वे
ये नया हाइवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होगा। जिसके बाद ये पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जंक्शन के पास से होते हुए सहारनपुर बाइपास पहुंचेगा। वहां से हाइवे उत्तराखंड की सीमा से होते हुए देहरादून तक पहुंचेगा।

उत्तराखंड की सीमा में जंगल से होकर गुजरेगा हाइवे

सहारनपुर से होते हुए देहरादून के लिए जो सड़क है, ये हाइवे भी उसी के बगल से होकर गुजरेगा मगर इसे एलिवेटेड रूप में बनाया जाएगा। कई किमी लंबा एलिवेटेड ब्रिज बनेगा,जो जंगल के बीच से होकर गुजरेगा। इस रोड की चौड़ाई काफी ज्यादा होगी, जिससे वाहन तेज रफ्तार और बगैर किसी डर के रोड पर दौड़ सकेंगे। इस पर कई जगह एनिमल पास बनेंगे जिससे कोई जानवर आसानी से जंगल के एक कोने से दूसरे कोने पर जा सकेंगे। इसके साथ ही जानवरों के साथ वाहन दुर्घटनाएं भी नहीं होंगी।

क्सप्रेस-वे के बनने से बढ़ेगा उत्तराखंड का टूरिज्म

निश्चित रूप से दिल्ली दून इकोनॉमिक कॉरिडोर जब बनकर तैयार होगा तो इससे दिल्ली से देहरादून पहुंचना बेहद ही आसान होगा। अभी जहां दिल्ली से दून की दूरी करीब 250 किमी है, बाद में इस रोड के बन जाने से वो दूरी करीब 180 किमी रह जाएगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर में सहूलियत होगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में सैलानी उत्तराखंड का रूख करेंगे जिससे यहां के पर्यटन व्यवसाये भी बढ़ेगा।

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनिल बलूनी से हुई मुलाकात

Tue Aug 23 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दिल्ली न्यूज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनिल बलूनी को गुलदस्ता भेंट किया। इस मुलाकात को लेकर सीएम पुष्कर […]

You May Like