
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अमर उजाला की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 स्थानों पर रहे छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सम्मानित किया। सीएम धामी से लैपटॉप और टैब पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। 12वीं की परीक्षा में 15 छात्र-छात्राएं और 10वीं के 60 मेधावी शीर्ष 10 में हैं।

सौजन्य-अमर उजाला
सीएम धामी ने कहा कि हम ऐसे भविष्य के कर्णधारों से मिल रहे हैं जो पूरे विकसित भारत की यात्रा को देख रहे हैं। जीवन में लो लक्ष्य बनाते हैं उन्हें पूरा करने में पूरी मेहनत करें। संकल्प लें और उसमें कोई विकल्प ना लाएं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, साथ ही मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजा जा रहा है। शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए हमने राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य पुस्तकें अनिवार्य की हैं, हम प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।